MP News : न कार, न डोली! जब इस वाहन से मंडप में हुई दुल्हन की ‘ग्रैंड एंट्री’ तो देखकर हैरान रह गए लोग

Featured Latest मध्यप्रदेश

खरगोन : हर दुल्हन अपनी शादी के लिए खास सपने संजोती है. इन दिनों वर और वधु की ग्रैंड एंट्री का ट्रेंड भी जोरों पर है. इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए कोई अपनी एंट्री के दौरान बेहद ही रोमांटिक गाने के साथ स्टेज पर पहुंच रहा है तो कोई डांस के साथ. लेकिन मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक दुल्हन ने ऐसी एंट्री ली कि सब उसे देखकर चौंक गए. न तो वह कार से पहुंची और न ही डोली से. दुल्हन सजी-धजी बैलगाड़ी पर बैठकर मंडप तक पहुंची. अब इस दुल्हन की एंट्री की चर्चा हर तरफ हो रही है.

बैलगाड़ी में पहुंची दुल्हन

शादी समारोह खरगोन जिले के बड़गांव में था. यहां समाजसेवी छगनलाल पटेल की बेटी जागृति की शादी श्रीराम छापरिया खामखेड़ा के बेटे शुभम से 3 दिसंबर को हुई. बड़गांव में जागृति मंडप तक डोली नहीं बल्कि बैलगाड़ी पर बैठकर पहुंचीं.  दुल्हन की इस एंट्री को लोग देखते ही रह गए.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

दुल्हन की इस ग्रैंड एंट्री का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. जब दुल्हन से ऐसा करने की वजह लोगों ने पूछी तो उन्होंने बताया कि उन्होंने सनातन परंपरा को जिंदा रखने का प्रयास किया है. नए परिवेश में भी पुरानी परंपराओं और संस्कारों को हमने निभाया. ऐसा करने से शादी में इंजॉय और बढ़ जाता है. साथ ही साथ आत्मीयता भी जुड़ जाती है.

दुल्हन को देखने उमड़ी भीड़ 

बैलगाड़ी पर दुल्हन की एंट्री की बात जब लोगों को मिली तो बड़ी संख्या में लोग दुल्ह की एंट्री को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए. दुल्हन की इस एंट्री को लोग देखते ही रह गए.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *