MP News : अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी पर पुलिस का छापा, दस कट्टा, रिवॉल्वर के साथ हथियार बनाने की सामग्री जब्त

Featured Latest मध्यप्रदेश

दमोह : कोतवाली थाना क्षेत्र के चैनपुरा क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी में कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश दी गई। जहां पर 10 देशी कट्टा, दो रिवाल्वर एवं दो पिस्टल सहित हथियार बनाने की सामग्री जब्त की गई। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है।

एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि चैनपुरा क्षेत्र में अवैध हथियारों की फैक्टरी के संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी। जिसपर थाना कोतवाली टीआई आनंद राज के नेतृत्व में टीम द्वारा अवैध रूप से संचालित हथियार की फैक्टरी में दबिश दी गई। जहां पर 14 कंपलीट हथियार पाए गए। जिसमें 10 देशी कट्टा, 2 छकड़ी रिवाल्वर एवं 2 पिस्टल मौके से जब्त की गई।

इसके अलावा कट्टा बनाने के पार्ट्स, रिवाल्वर व पिस्टल बनाने का सामान, जिनमें ग्लाइंडर, बोर मशीन सहित अन्य सामग्री जब्त की गई। पुलिस ने मौके पर ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनमें चैनपुरा निवासी आरोपी भरत भूषण पिता कैलशनाथ बंसल, जबलपुर नाका निवासी परमसुख पिता रामदीन रैकवार एवं हिंडोरिया थाना के ग्राम आंवरी निवासी भूरा उर्फ रजनीकांत पिता रमेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई आनंद राज आदि शामिल थे।

पुलिस कर रही पूछताछ

चैनपुरा में चोरी छिपे लंबे समय से हथियारों की फैक्टरी संचालित हो रही थी। ऐसे में संभावना है कि इन आरोपियों द्वारा कई लोगों को हथियार बेचे गए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिसके आधार पर पता लगाया जा रहा है कि इनके द्वारा किन-किन लोगों को हथियार सप्लाई किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी भूरा उर्फ रजनीकांत विश्वकर्मा पूर्व में भी अवैध हथियारों के साथ पकड़ा जा चुका है। जिसके विरूद्ध पूर्व में मामला दर्ज हैं। इस मामले में और जैसे नाम सामने आयेंगे आरोपी बनाए जाएंगे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *