मैहर : मैहर में शुक्रवार रात नेशनल हाइवे-30 पर एक महिला के साथ लूटपाट की नाकाम कोशिश में बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, गोरैया निवासी सरोज पटेल अपने परिचित के साथ बाइक से मैहर से गांव जा रही थीं। उनके पास सोने-चांदी के जेवरात थे, जो वे रिश्तेदार के यहां से लेकर आ रही थीं। उसी दौरान बाइक सवार चार-पांच बदमाशों ने उनका पीछा किया और हाइवे पर ओवरटेक करके उनकी बाइक को रोका।
लूट के इरादे से बदमाशों ने महिला के हाथ में जेवरात से भरा बैग छीनने की कोशिश की। महिला ने बहादुरी से इसका विरोध किया, जिसके बाद एक बदमाश ने उसके गले पर चाकू से वार कर दिया। घायल महिला सड़क पर गिर पड़ी, जबकि बदमाश बैग छीनने में नाकाम रहे और अलग-अलग दिशाओं में भाग निकले।