आत्मनिर्भरता की मिसाल बनीं श्रीमती शशिकला खलखो, समूह से जुड़कर बनाई पहचान और बनीं महिला सशक्तिकरण की प्रेरणा

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के गृह जिला जशपुर की ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भरता की दिशा में नए आयाम स्थापित कर रही हैं। जिले के कांसाबेल विकासखंड अंतर्गत ग्राम केनाडाड़ की श्रीमती शशिकला खलखो ने बिहान योजना के माध्यम से स्वावलंबन की मिसाल पेश की है। एक सामान्य गृहिणी से सफल उद्यमी बनने का उनका यह सफर अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

श्रीमती शशिकला खलखो वर्ष 2008 से “जीवन ज्योति स्व-सहायता समूह” की सक्रिय सदस्य हैं। 11 सदस्यीय इस समूह के माध्यम से उन्होंने सामूहिक खेती-किसानी के कार्यों में सहभागिता करते हुए अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया। बिहान योजना से जुड़ने के पश्चात उनके जीवन में बदलाव आया, उन्होंने बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ अपने आप को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाया। अपनी उद्यमशीलता को विस्तार देते हुए हाल ही में उन्होंने होटल व्यवसाय प्रारंभ किया है। इस हेतु उन्हें मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण तथा सामुदायिक निवेश निधि (सीआईएफ) मद से 60 हजार रुपये की सहायता प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि होटल संचालन की यह नई शुरुआत उनके लिए उत्साहजनक रही है और प्रारंभिक माह में ही उन्हें अच्छी आय प्राप्त हुई है।

श्रीमती खलखो पूर्व में खाद्य विभाग के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकान का संचालन भी कर चुकी हैं। इसके अतिरिक्त उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास, महतारी वंदना योजना के अंतर्गत मासिक 1000 रूपए की आर्थिक सहायता तथा उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन की सुविधा प्राप्त हुई है। श्रीमती शशिकला खलखो ने अपनी सफलता का श्रेय राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण योजनाओं को देते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं ने उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर दिया है और अब वे अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *