रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है। यहां आए दिन चोरी, लूट, मारपीट, हत्या जैसी कई गंभीर वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस की सख्ती के बाद भी अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र के खम्हारडीह सरकारी शराब भट्टी का है। यहां शराब दूकान में गार्ड के पद पर पदस्थ एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी। दरअसल, संदीप पटेल नामक युवक आधी रात शराब दूकान बंद होने के बाद शराब की मांग कर रहा था। इसी बात को लेकर शराब दूकान के गार्ड भींगराज बघेल और संदीप के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच बहस बढ़ गई और भींगराज बघेल ने संदीप पटेल पर रॉड से वार कर दिया। इस वारदात में संदीप की मौके पर मौत हो गई। मृतक संदीप भी प्राइवेट गार्ड की नौकरी करता है। इस वारदात के बाद पुलिस ने शराब भट्टी के गार्ड भींगराज बघेल को गिरफ्तार कर लिया है।