मुस्लिम समाज ने तिरंगा यात्रा निकालकर देश प्रेम, एकता और सद्भावना का दिया संदेश

Featured आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर| पेंड्रा में मुस्लिम समाज ने तिरंगा यात्रा निकालकर देश प्रेम, एकता और सद्भावना का संदेश दिया। ‘हर घर तिरंगा’ और ‘हमर तिरंगा अभियान’ के तहत पेंड्रा के मुस्लिम समाज ने तिरंगा यात्रा निकाली। उन्होंने इस दौरान देशभक्ति से लबरेज नारे भी लगाए।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर में तिरंगा लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। मुस्लिम समाज ने भी तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों से अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने का आह्वान किया।रैली ईदगाह चौक, नया बस स्टैंड पेंड्रा से शुरू होकर मुख्य बाजारों से निकलते हुए वापस नया बस स्टैंड में पहुंचकर राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुई। मुस्लिम समाज के लोगों ने इस अभियान को सफल बनाने के साथ ही झंडे का सम्मान करते हुए उसकी देखरेख करने की भी अपील की।

तिरंगा रैली में बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हुए जिसमें पेंड्रा, सेमरा टीकर व गौरेला के मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हुए इस तिरंगा यात्रा का मकसद उन शहीदों को श्रद्धांजलि देना था जो इसके असली हकदार थे जिन्होंने इस देश की आज़ादी में अपनी जान न्यौछावर कर दी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पेंड्रा के मीडिया प्रभारी रईस खान ने कहा कि तिरंगा रैली आपसी भाईचारा और सौहार्द्र कायम करने व देश में अमन लाने के लिए एक अच्छा संदेश देती है, इसलिए हमारे समाज के बुजुर्ग, युवा और बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *