‘मेरा बेटा बहुत मजबूत है, भूपेश बघेल का बेटा है, जेल जाने से डर नहीं…’ चैतन्य की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम बघेल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद 19 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राजीव भवन रायपुर में अहम बैठक की. इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेश बघेल आक्रमक नजर आए. उन्होंने कहा- ‘मेरा बेटा बहुत मजबूत है, भूपेश बघेल का बेटा है. ये करवाई भूपेश बघेल को दबाने की कोशिश है. हम गांधीवादी लोग हैं महीनों जेल में रहे हैं.’

‘मेरा बेटा बहुत मजबूत है, भूपेश बघेल का बेटा है’

कांग्रेस कार्यालय में बैठक खत्म होने के बाद चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा- ‘मेरा बेटा बहुत मजबूत है, भूपेश बघेल का बेटा है. पप्पू बंसल और चैतन्य बघेल की कोई पार्टनरशिप नहीं है. आरोपी बचने के लिए कुछ भी बोल सकता है. ये करवाई भूपेश बघेल को दबाने की कोशिश है.’

‘…कभी मीडिया के सामने नहीं आया, लेकिन डटा रहा’

भूपेश बघेल ने आगे कहा- ‘मेरा लड़का मेरे से ज्यादा स्ट्रांग है. कभी मीडिया के सामने नहीं आया, लेकिन कल डटा रहा. भूपेश बघेल को जेल जाने से डर नहीं, थोड़े दिन और काट लेंगे. हम गांधीवादी लोग हैं, महीनों जेल में रहे हैं.’

 ‘BJP अडाणी को छत्तीसगढ़ सौंपना चाहती है’

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- ‘मेरा बेटा राजनीति में नहीं है. खेती-किसानी करता है. कल विधानसभा में छत्तीसगढ़ में पड़ो की कटाई पर स्थगन प्रस्ताव लाया गया था. बजट सत्र में भी मेरे घर ED आई थी. उस समय ED द्वारा 10 मार्च से 18 जुलाई तक कोई भी नोटिस नहीं दी गई. BJP अडाणी को छत्तीसगढ़ सौंपना चाहती है.’

कांग्रेस कमिटी, विधायकों और केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भूपेश बघेल ने कहा- ‘प्रदेश कांग्रेस कमिटी और सभी विधायकों ने साथ दिया, सभी को धन्यवाद. कल दीपक बैज बस्तर में थे लेकिन वे लगातार संपर्क में थे. दीपक बैज ने टेलीफोनिक समर्थन दिया उनका धन्यवाद. केंद्रीय नेतृत्व का समर्थन मिला सभी केंद्रीय नेताओं का धन्यवाद. देवेंद्र यादव, कवासी लखमा के बाद अब मेरे बेटे चैतन्य बघेल को फंसाया जा रहा है. मेरा बेटा खेती-किसानी तक सिमित रहा है. आज तक किसी राजनितिक मंच पर नहीं दिखाई दिया लेकिन फिर भी चैतन्य को फंसाया जा रहा. कांग्रेस का नेतृत्व मिटाने की कोशिश है.’

उन्होंने कहा- ‘हसदेव जंगल में कटाई हुई, बैलाडीला में खदान दे दिया गया, तमनार में जंगल की कटाई कर दी गई. कांग्रेस के नेताओं पर चुन-चुन कर कार्रवाई की जा रही है. सरकार छत्तीसगढ़ को अडानी को सौंप देना चाहती है. ये लड़ाई सबकी है, सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद.’

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *