महिला की रहस्यमयी मौत : पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक 50 वर्षीया महिला के पेट में लगभग 12 किलो का गोला बनने की वजह से उसकी मौत हो गई। इसका खुलासा तब हुआ जब महिला की मौत होने पर पुलिस ने मौत का कारण जानने पोस्टमार्टम कराया। रिपार्ट आते ही न सिर्फ पुलिस बल्कि चिकित्सक भी चौंक गए।

दरअसल, मृतिका महिला बाथरूम जाते समय गिरी थी। पोस्टमार्टम में यह खुलासा हुआ कि, गिरने के चलते महिला के पेट में बना गोला के दबाव में आने से फेफड़ा फट गया और अंदरूनी रक्त स्राव होने के कारण उसकी मौत हुई। मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के फारेंसिक विभाग के एचओडी डॉ. संटु बाग का कहना है कि, मृतिका के पेट से 11 किलो 800 ग्राम का गोला पाया गया और इतने बड़े आकार के गोला के चलते मौत का छत्तीसगढ़ में यह पहला मामला भी है।

गिरने के बाद मौके पर हुई मौत 

50 वर्षीया महिला अंबिकापुर शहर के चोपडापारा निवासी प्रिया सिंह के किराए के मकान में निवास कर रही थी। उसके कमरे से मिले आधार कार्ड से पहचान पखरासिया तिग्गा पति रिस्तोर के रूप में की गई, मगर उसका वास्तविक निवास और परिवार के सदस्यों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अन्य किराएदारों के मुताबिक 26 दिसंबर 2024 की रात बाथरूम जाते समय वह गिर गई थी। आवाज सून अन्य किराएदार बाहर निकले तो महिला को मृत पाया था।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *