नारायणपुर : जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि आज कड़ेमेटा से डीआरजी, जिला पुलिस बल, एवं आईटीबीपी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु क्षेत्र में रवाना हुई थी। दौरान सर्चिंग गस्त के कड़ेनार-कड़ेमेटा मुख्य मार्ग पर ग्राम बड़ेबुरगुम में मुख्य मार्ग से कुछ दूरी पर एक प्रेशर कुकर आई.ई.डी. मिला। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, के द्वारा सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए नष्टीकरण की कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
सुरक्षा बल ने 5 कि.ग्रा. वजनी प्रेशर कुकर आई.ई.डी. किया था बरामद
मौके पर बीडीएस टीम के द्वारा क्षेत्र में डी-माईनिंग की कार्यवाही कर बरामदशुदा प्रेसर कुकर आई.ई.डी. को सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए नष्टीकरण की कार्यवाही किया गया। उक्त प्रेशर कुकर आई.ई.डी. बम जिसका अनुमानित वजन लगभग 5 कि.ग्रा. था। मामले में थाना छोटेडोंगर में माओवादियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आई.ई.डी. के उक्त नष्टीकरण की कार्यवाही में डीआरजी, जिला पुलिस बल एवं आई.टी.बी.पी. 45 वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।