थानों में प्रतियोगिता हेतु निःशुल्क पंजीयन, 27 जनवरी से 5 फरवरी तक थाना स्तर होगा लीग मैच
दिनांक 7 एवं 8 फरवरी 2023 को मुख्यालय नारायणपुर में होगा सेमीफाईनल, 9 फरवरी को बालक हाई स्कूल ग्राउण्ड में होगा फाईनल मुकाबला
सेमीफाईनल एवं फाईनल मैच के प्रतिभागियों को रुकने, रहने व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था, सेमीफाईनल एवं फाईनल के प्रतिभागियों को जर्सी एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार
रायपुर| नारायणपुर पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा बुनियादी पुलिसिंग पर कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आम जनता से समन्वय स्थापित कर सामुदायिक पुलिसिंग के दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में जिला नारायणपुर में ‘‘सद्भावना कप’’ नामक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने की योजना है। उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता में क्रिकेट टीम का पंजीयन जिले के सभी थानों में निःशुल्क रूप से किया जाना है एवं दिनांक 27 जनवरी से 05 फरवरी 2023 तक क्रिकेट मैच का आयोजन प्रत्येक थाना स्तर पर पुलिस विभाग के तत्वाधान में आयोजित होगा।
तत्पश्चात प्रत्येक थाना से एक-एक विजेता टीम के द्वारा दिनांक 07 एवं 08 फरवरी 2023 को नारायणपुर जिला मुख्यालय में सेमीफाईनल का मैच खेला जायेगा एवं दो सर्वश्रेष्ठ टीम के मध्य दिनांक 09 फरवरी 2023 को हाई स्कूल ग्राउण्ड नारायणपुर में फाईनल मैच खेला जायेगा। उक्त सभी मैच 10-10 ओवर के रहेंगे एवं जो खिलाड़ी सेमीफाईनल व फाईनल हेतु नारायणपुर आयेंगे उन्हें आयोजक समिति की ओर से जर्सी एवं रूकने, रहनेे व भोजन की व्यवस्था किया जायेगा। इसके अतिरिक्त उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अनेकों आकर्षक पुरूस्कार भी ससम्मान दिया जायेगा।
सम्पर्क सुत्र :- नारायणपुर- तोपसिंह नवरंग 9479194213, बेनूर-कृष्णा प्रसाद जांगड़े 9407740483, कुरूषनार-उपेन्द्र कुमार 9131344346, फरसगांव-मुकेश सोम 6263320420, झारा-सखाराम मण्डावी 9479194203, धौड़ाई-मनोज बंजारे 9425262243, छोटेडोंगर-अजय सोनकर 9479194210, धनोरा- लक्ष्मण कुमेटी 7987114635, ओरछा-उत्तम गावडे 9479194808, कुकड़ाझोर-प्रहलाद साहू 9424294838, एड़का-नरेश देशमुख 9407606310, कोहकामेटा -मनोज सिंग 9406051706, भरण्डा – गणेश यादव 8435040811, सोनुपर -मनोज साहू 9406352890