जगदलपुर। नक्सल कमांडर हिड़मा के पीएलजीए बटालियन नंबर एक में सक्रिय 8 लाख के इनामी व 5-5 लाख रुपए के इनामी तीन एरिया कमेटी मेंबर समेत 9 नक्सली बीजापुर में समर्पण कर मुख्यधारा में शामिल हो गए। समर्पित नक्सली कई संगीन घटनाओं में शामिल रहे है। सक्रिय नक्सलियों के लगातार समर्पण से नक्सल संगठन कमजोर होता जा रहा है। आत्मसमर्पित सभी माओवादियों ने कहा कि वे समाज के मुख्यधारा में जुड़कर स्वच्छंद रूप से पारिवारिक जीवन जीना चाहते हैं।
पीएलजीए बटालियन में सक्रिय रूप से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन में कार्यरत 8 लाख रुपए के इनामी पार्टी सदस्य, एओबी डिविजन में कार्यरत 5 लाख के इनामी, जगरगुण्डा एरिया कमेटी एवं दक्षिण सब जोनल ब्यूरो में कार्यरत 5-5 लाख रुपए के इनामी 2 एरिया कमेटी मेंबर पर कुल 23 लाख रुपए का इनाम घाषित था। इन चार इनामी माओवादियों समेत 9 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। समर्पित अन्य नक्सलियों में मिलिशिया सेक्शन प्लाटून सदस्य, सीएनएम उपाध्यक्ष, जनताना सरकार सदस्य, मिलिशिया प्लाटून सदस्य प मिलिशिया सदस्य शामिल है। आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने वाले सभी माओवादियों को प्रोत्साहन स्वरूप 25-25 हजार रुपए नगद राशि प्रदान किया गया ।
समर्पित नक्सलियों में यह शामिल
समर्पण करने वाले नक्सलियों में वर्ष 2015 से सक्रिय पीएलजीए बटालियान नम्बर एक की सदस्य 8 लाख की इनामी लक्ष्मी माड़वी ऊर्फ खुटो निवासी तिम्मापुर कर्कनपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा के अलावा 5-5 लाख रुपए के इनामी एसीएम पुल्ली ईरपा ऊर्फ तारा निवासी बेलमनेण्ड्रा पुजारीपारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, भीमे मड़कम निवासी मण्डीमरका वेंगुरपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा व रमेश कारम निवासी एड्समेटा कारममीडीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर के अलावा सिंगा माड़वी निवासी पेददा धमावरम पटेलपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, रामलू भण्डारी ऊर्फ रामू निवासी मारूड़बाका भटटीपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, देवा मड़कम ऊर्फ मधु निवासी पेद्दाधरमावरम पटेलपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, रामा पूनेम ऊर्फ टक्का निवासी चिन्नागेलुर नदीपारा थाना तरेंम जिला बीजापुर तथा हूंगा माड़वी ऊर्फ कटटी निवासी धरमावरम पटेलपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर शामिल है।