जगदलपुर। दिल्ली के मंत्रालय ने वर्ष 2019 में सर्वाधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोंडागांव से नारायणपुर सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 डी घोषित किया गया है। यह सड़क प्रदेश स्तरीय होने से सड़क की लगभग 7 मीटर चौड़ी है। एनएच घोषित होने के बाद 48 किमी सड़क को 12 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए मंत्रालय के निर्देश के अनुसार लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग के जगदलपुर संभाग के एसडीओ, उपयंत्री सर्वे किया।
इसका टेंडर की प्रकिया पूरी होने से चौड़ीकरण के लिए एजेंसी तय किया गया, ठेकेदार के अनुबंध होने के बाद शीघ्र ही 234 करोड़ रूपए की लागत से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। हालांकि निर्माण के दौरान चिन्हित लगभग 3100 से अधिक वृक्षों की कटाई की जाएगी। साथ ही चौड़ीकरण में सड़क किनारे के लगभग 212 भूमि स्वामी प्रभावित हो रहे हैं।
जल्द शुरू होगा सड़क का चौड़ीकरण
राष्ट्रीय राजमार्ग जगदलपुर संभाग के एसडीओ जीएस शोरी ने बताया कि, कोंडागांव-नारायणपुर तक 48 किमी सड़क का चौड़ीकरण कार्य अनुबंध होने के बाद शीघ्र शुरू किया जाएगा।