सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें 2 नक्सली ढेर हो गए. मारे गए नक्सलियों की पहचान एसीएम कैडर के नक्सलियों के रूप में हुई.
सुकमा मुठभेड़ में मारे गए 2 दोनों नक्सलियों शिनाख्यात हुई. मारे गए नक्सलियों में 1 पुरुष नक्सली पोडियाम हड़मा और 1 महिला नक्सली सोढ़ी लिंगे जो एसीएम कैडर के रूप में पहचान हुई. दोनों नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपए का ईनाम था.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
- 01 नग बीजीएल लांचर
2. 01 नग 12 बोर बंदूक
3. 05 नग बीजीएल सेल
4. 05 नग 12 बोर रायफल के जिंदा राउंड
5. 01 नग वायरलेस सेट
6. 04 नग बीजीएल कॉटीज
7. भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोगी सामान बरामद
बस्तर रेंज IG सुन्दरराज पी. ने बताया कि बस्तर पुलिस एवं क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बल द्वारा लोकतंत्र की रक्षा व क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाये रखने अपनी जान की परवाह न करते हुए लगातार काम किया जा रहा है. आने वाले दिनों में इस दिशा में हमारा संकल्प, प्रयास और भी ज्यादा मजबूत होगा.
2025 में अब तक 91 नक्सलियों का खात्मा
छत्तीसगढ़ में साल 2025 नक्सलियों के लिए काल बनकर आया है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अब तक 91 नक्सलियों को मार गिराया है. जानिए साल 2025 में कब-कब मुठभेड़ हुई और कितने नक्सली ढेर हुए.
3 जनवरी- गरियाबंद में 3 नक्सली ढेर
इस साल सबसे पहले 3 जनवरी 2025 को गरियाबंद में नक्सली मुठभेड़ हुई थी. जिसमें 3 नक्सली ढेर हुए थे. इस दौरान 300 नक्सलियों ने पूरे जंगल को घेर लिया था.
4 जनवरी- अबूझमाड़ में 5 नक्सली ढेर
4 जनवरी 2025 को अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर हुए थे.
9 जनवरी- बीजापुर में 3 नक्सली ढेर
इसके बाद सुकमा-बीजापुर सीमावर्ती जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हुए थे.
12 जनवरी- बीजापुर में 5 नक्सली ढेर
वहीं 12 जनवरी को बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षा जवानों की मुठभेड़ हुई थी. इसमें 5 नक्सली ढेर हुए थे. और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे.
16 जनवरी- बीजापुर में 18 नक्सली ढेर
इसके बाद 16 जनवरी को छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर पुजारी कांकेर में नक्सली मुठभेड़ हुई थी. इसके 18 नक्सली मारे गए थे.
21 जनवरी- गरियाबंद में 16 नक्सली ढेर
21 जनवरी को गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें एक करोड़ रुपए का इनामी नक्सली चलपति सहित 16 नक्सली ढेर हुए थे.
31 जनवरी – बीजापुर में 8 नक्सली ढेर
वहीं इसके बाद 31 बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए थे. जिसने शव भी बरामद हुए थे.
9 फरवरी- 31 नक्सली ढेर
9 फरवरी को बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्रांतर्गत जंगल में डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर हो गए थे.