नक्सलियों ने भाजपा नेता का अपहरण करके रेता गला, फिर जंगल में फेंकी लाश

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

महीनेभर में 4 मौतें,3 को नक्सलियों ने मारा

रायपुर| दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले में इंद्रावती नदी पार माओवादियों ने पूर्व सरपंच और भाजपा के मंडल कार्यसमिति के सदस्य की हत्या कर दी है। पूर्व सरपंच का नाम रामधर अलामी है, जो पिछले 15 सालों से BJP में सक्रिय था। हत्या के बाद माओवादियों ने शव के पास पर्चे भी फेंके हैं। जिसमें पुलिस की मुखबिरी और बोधघाट परियोजना के संबंध में रुपए लेने की वजह से मौत की सजा देने की बात लिखी है। पिछले 7 दिनों में बस्तर के 3 भाजपा नेताओं की हत्या की गई है।

रामधर अलामी दंतेवाड़ा जिले के हितामेटा गांव का पूर्व सरपंच था। जो पारिवारिक कामों से इंद्रावती नदी के पार धुर नक्सल प्रभावित गांव मुरूमवाड़ा-थुलथुली गया हुआ था। जब माओवादियों को रामधर के बारे में पता चला तो इसी इलाके से शनिवार को उसका अपहरण कर लिए थे। जिसके बाद कुछ घंटे उसे अपने साथ रखे थे। फिर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने भाजपा  नेता का शव हिकुल गांव के जंगल में फेंक दिया।

जब गांव के ग्रामीण जंगल में शव को देखा। तो इसकी जानकारी पुलिस को दिए। जिसके बाद इंद्रावती नदी के पार एक गांव में शव रखा गया, और रविवार की सुबह शव को गृहगांव हितामेटा लाया गया है। आज गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि, माओवादियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने वारदात को अंजाम दिया है।

शव के पास पर्चे भी फेंके

हत्या के बाद माओवादियों ने शव के पास पर्चे भी फेंके थे। माओवादियों ने BJP नेता पर गोपनीय सैनिक बनकर पुलिस के लिए काम करने का आरोप लगाया है। माओवादियों ने पर्चे में लिखा है कि रामधर को तीन बार समझाइश दी गई थी। लेकिन, फिर भी नहीं माना। इसलिए मौत की सजा दे दिए।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *