नक्सलियों ने घात लगाकर किया सुरक्षा बलों पर हमला, विस्फोटक छोड़कर भागे नक्सली

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में जवानों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद घटना स्थल से भारी संख्या में नक्सली सामान बरामद किया गया। वहीं वापसी के दौरान आईईडी की चपेट में आने से 2 जवान घायल हो गए हैं। उनमें से एक जवान की हालत गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, बस्तर जिले के दुर्दात नक्सल प्रभावित क्षेत्र में दंतेवाड़ा जिले से जवानों का संयुक्त दल सुकमा जिले के बॉर्डर जगरगुण्डा से कमारगुड़ा के बीच निर्माणधीन सड़क की सुरक्षा में तैनात हैं। इस बीच सुरक्षाबलों को मुखबिरों से सूचना मिली कि दंतेवाड़ा-सुकमा के सरहदी इलाके के ग्राम बड़ेपलली, बेनपलली, परलगट्टा, गोंदपल्ली और उरसागल इलाके में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद जवानों का दस्ता अरनपुर थाने से डीआरजी, बस्तर फाईटर, यंग प्लाटून सीआरपीएफ 23वी वाहिनी और एफ/जी कंपनी के संयुक्त बल गश्त के लिए रवाना किया गया।

घात लगाए नक्सलियों ने किया हमला

सर्च ऑपरेशन के बाद जब जवान वापस लौट रहे थे तो ग्राम बड़ेपल्ली और परलगट्टा के बीच घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर ऑटोमेटिक वैपन से फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके पर से फरार हो गए। मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटना स्थल से तमचा (12बोर) 01 नग, 12 बोर राउण्ड 08 नग, ढपली 01 नग, जूता 01 नग, गुलेल 03 नग, नक्सली वर्दी 02 जोड़ी, पिट्टू 02 नग, बैटरी चार्ज 01 नग, बैटरी 01 नग, रेडियो 0 1नग, टॉर्च 01 नग, नक्सली साहित्य, अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामाग्री और दवाईयां बरामद की।

आईईडी की चपेट में आए 2 जवान

वहीं वापसी के दौरान बड़ेपलली और परलगट्टा के बीच पहाड़ी/जंगली रास्ते पर नक्सलियों ने पहले से ही प्रेशर आईईडी लगाया हुआ था। इसकी चपेट में आने से 2 जवान घायल हो गए, जिनमें बस्तर फाईटर्स के जवान रोषन हिकमी गम्भीर रूप से घायल हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया। फिलहाल उनकी हालत सामान्य है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *