नक्सलियों ने किया सुकमा बंद का आह्वान : मुठभेड़ में 6 निहत्थों की हत्या का लगाया आरोप, दो को बताया ग्रामीण 

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बीजापुर। सुकमा मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों ने पर्चा जारी किया है। नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी किया है। इसमें उन्होंने मुठभेड़ को लेकर 29 नवम्बर को सुकमा बन्द का आह्वान किया है।

इस पर्चे में नक्सलियों ने जवानों पर 6 निहत्थे नक्सलियों की हत्या का आरोप लगाया है। नक्सलियों ने कहा कि, मुठभेड़ के दौरान सिर्फ 4 के पास हथियार थे और 6 लोग निहत्थे थे। नक्सली प्रवक्ता का कहना है कि, 10 में से दो लोग ग्रामीण थे। 22 नवम्बर को जवानों ने सुकमा जिले के भेज्जी इलाके में हुए एक मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मारने का दावा किया था।

सुकमा के जंगल में हुई थी मुठभेड़ 

उल्लेखनीय है कि, कोंटा ब्लॉक के भेज्जी इलाके में शुक्रवार की सुबह डीआरजी जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए। सभी के शव बरामद कर लिए गए। वहीं घटनास्थल से 3 ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए। जवानों को सूचना मिली थी कि, नक्सली ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ में दाखिल हो रहे हैं। उन्हें रोकने के लिए ही जवानों की एक टुकड़ी निकली हुई थी। फिलहाल सर्चिंग जारी है।

नक्सलियों के शव समेत ऑटोमैटिक हथियार बरामद

जिला सुकमा के कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सली सदस्यों की आसूचना पर डीआरजी और सीआरपीएफ की टुकड़ी रवाना हुई। सुकमा के भेज्जी के पहाड़ी में मुठभेड़ हुई। इसमें 10 नक्सली मारे गए। वहीं इंसास राइफलस एके 47 राइफल और एसएलआर राइफल सहित कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *