बीजापुर : जिले के एक गांव में नक्सलियों ने घरवालों के सामने ही युवक की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने उस पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया और वारदात को अंजाम दिया है। देर रात माओवादी युवक के घर पहुंचे थे, उसे घर से निकालकर पीटा। फिर धारदार हथियार से वारकर मार डाला। मामला मिरतुर थाना क्षेत्र का है।
नक्सल प्रभावित तिमेनार गांव के रहने वाले युवक सुंदर ओयाम की नक्सलियों ने हत्या की है। 14-15 जुलाई की रात सुंदर अपने घर में सो रहा था। इसी बीच भारी संख्या में नक्सली उसके घर पहुंचे और उसे उठाकर बाहर लेकर। फिर, पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर पहले उसकी पिटाई की। फिर धारदार हथियार से गला रेत दिया। नक्सलियों ने परिजनों के सामने ही युवक को मार डाला।
डर के मारे पुलिस से नहीं की शिकायत
वारदात के बाद सारे नक्सली जंगल की तरफ लौट गए। इस वारदात के बाद परिजन काफी डरे हुए थे। इस मामले की खबर पुलिस को भी नहीं दी गई। आज 16 जुलाई को जब पुलिस को किसी माध्यम से वारदात की जानकारी मिली तो जवानों की टीम को मौके के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
