नक्सलियों ने लुटे 5 हजार किलो विस्फोटक : पत्थर खदान पहुचे बंदूकधारी, ट्रक ड्राईवर और मजदूरो को धमकाकर ले भागे जंगल

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर। छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मंगलवार को नक्सलियों ने 5 हजार किलो विस्फोटक लूट लिया। यह विस्फोटक 25-25 किलो की 200 पेटियों में भरा हुआ था, जिसे पत्थर खदान ले जाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि, करीब 40-50 नक्सली इस लूट की वारदात में शामिल थे। विस्फोटक झारखंड सीमा से लगे ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के बैंग पत्थर खदान ले जाया जा रहा था।

इसी दौरान नक्सलियों ने बलगांव के पास हमला कर ड्राइवर को अगवा कर लिया और वैन समेत बारूद को जंगल की ओर ले गए। कर्मचारियों ने बताया कि, जैसे ही वैन खदान पहुंची, वहां से विस्फोटक को उतार लिया गया था। इसी दौरान नक्सली पहुंचे और बंदूक की नोक पर ड्राइवर और मजदूरों को धमकाया। नक्सलियों ने मजदूरों को मजबूर किया कि, वे उतारे गए बारूद को दोबारा वैन में लोड करें। इसके बाद ड्राइवर को अगवा कर जंगल ले जाया गया। जंगल में पहले से ही 40 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे, जिन्होंने वैन से बारूद उतार लिया और जंगल में गायब हो गए। ड्राइवर को बाद में जंगल में छोड़ दिया गया।

सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट

वारदात को 24 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। ओडिशा पुलिस के साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। पुलिस का दावा है कि, जल्द ही नक्सलियों को पकड़ लिया जाएगा और लूटा गया विस्फोटक बरामद कर लिया जाएगा।

घटना छत्तीसगढ़ की नहीं, ओडिशा की है : आईजी

सरगुजा आईजी दीपक झा ने बताया कि, घटना छत्तीसगढ़ की नहीं है। घटनास्थल जशपुर से 200 किमी दूर है। ओडिशा पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि, घटना में नक्सलियों का हाथ है। घटना को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है और चेकिंग की जा रही है। सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया गया है।

की जा रही निगरानी : एसएसपी

एसएसपी सिंह जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि, छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बेरिकेडिंग कर निगरानी की जा रही है। घटना को देखते हुए जिला पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस अलर्ट पर है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *