रायपुर| कांकेर जिले में नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है। एक बार फिर से नक्सलियों ने आतंक मचाने की हरकत की है और मोबाइल टावर में आग लगी दी है। इसके अलावा बस को आग के हवाले कर दिया है। वहीं कई इलाकों में पेड़ गिराकर मार्ग को ही बंद कर दिया है। साथ ही 2 नक्सल लीडर्स को फर्जी मुठभेड़ में मारने का आरोप पुलिस पर लगाया है।
रविवार रात को नक्सलियों ने पखांजूर इलाके में मोबाइल टावर में आगजनी की। कोयलीबेड़ा में यात्री बस को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। फिर कांकेर नारायणपुर मार्ग पर पेड़ गिराकर मार्ग को बंद कर दिया है। नक्सलियो ने बड़ी संख्या में बैनर और पर्चे फेंक कर 22 नवम्बर को उत्तर बस्तर में बंद बुलाया है। नक्सलियों के अलग अलग इलाकों में उत्पात मचाने से लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने भी सर्च अभियान तेज कर दिया है। आमाबेड़ा मार्ग पर पुलिस पार्टी घटना स्थल पहुंच चुकी है और मार्ग बहाल करने की कोशिश में जुटी है। वहीं नारायणपुर मार्ग में भी पुलिस टीम पहुंच चुकी है।