रायपुर : जिले के धरसींवा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पड़ोस के रहने वाले नाबालिग ने 6 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी जब स्वजनों को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर रही है।
इधर, घटना को लेकर स्वजनों ने जमकर हंगामा किया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले लड़के को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की। इसके साथ लोगों ने शुक्रवार को थाना घेराव की भी चेतावनी दी। वहीं पीडि़त नाबालिग बच्ची को इलाज के लिए धरसींवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। लेकिन धरसींवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उचित उपचार नहीं मिल पाने की वजह से उसे अंबेडकर अस्पताल रिफर कर दिया गया।