अंबिकापुर : लखनपुर थाना क्षेत्र के तुंगा गांव में एक युवक ने अपनी बड़ी मां की बसुला मारकर हत्या कर दी। युवक बड़ी मां ने करीब दो महीने पहले उसके पिता के ऊपर कुल्हाड़ी से दो बार हमला किया था, जिसे लेकर युवक खफा था। सोमवार रात उसने महिला को अकेला देखा तो बसुला मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस को जांच के दौरान युवक पर शक हुआ और उससे कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, तुंगा गांव की रहने वाली सुमारी बाई पत्नी विष्णु प्रसाद सिंह (53) की घर के परछी में धारदार हथियार से कई बार वार कर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय सुमारी बाई का पति सामान लेने गांव में दुकान की ओर गया था और बेटी रोपा लगाने के लिए गई थी, जो नहीं लौटी थी। सामान लेकर घर लौटने पर विष्णु प्रसाद को परछी में खून पत्नी का शव मिला। घटना की सूचना पर आसपास के लोग व गांव वाले मौके पर पहुंच गए। सूचना पर रात को ही थाना प्रभारी लखनपुर, प्रशिक्षु आईएएस चिराग जैन, एसआई डाकेश्वर सिंह, प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
पुलिस टीम ने मंगलवार को गांव में सुबह से ही पहुंचकर मामले में पूछताछ एवं पड़ताल शुरू की। पुलिस ने जमीन विवाद एवं रंजिश के संबंध में पूछताछ की तो कोई ऐसी बात सामने नहीं आई। हाल फिलहाल में महिला का किसी से विवाद होने के संबंध में जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि सुमारी बाई का विवाद भतीजे शिवपाल सिंह से करीब दो महीने पहले हुआ था। पुलिस ने जब शिवपाल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सुमारी बाई की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में शिवपाल सिंह ने बताया कि करीब दो महीने पहले उसके माता-पिता आपस में लड़ रहे थे। इस दौरान बड़ी मां सुमारी बाई टांगी लेकर आई और उसने पिता बंधु कंवर पर दो बार वार कर दिया था। इससे उसके पिता को चोटें आईं थी। पिता को टांगी मारने को लेकर शिवपाल का बड़ी मां से विवाद हुआ था और उसने बड़ी मां को देख लेने की धमकी दी थी। शिवपाल सिंह ने बताया कि सोमवार रात को सुमारी बाई घर में अकेली थी और चाचा घर से निकल गए थे। बड़ी मां को अकेले देखकर वह बसुला लेकर उसके घर गया और कई बार सिर, गले व पीठ में वार कर दिया। सुमारी बाई जमीन पर गिर गई तो वह भाग निकला। सुमारी बाई की गंभीर चोट के कारण तुरंत मौत हो गई थी।
