सरगुजा : अंबिकापुर शहर के बौरीपारा स्थित किराए के मकान में नवजात का शव बाल्टी में रखा मिला है, नवजात का शव मिलने से इलाके में हडकंप मच गया वही पुलिस को जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है|
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के बौरीपारा स्थित किराए के मकान में नवजात का शव बाल्टी में रखा मिला है, आशंका जताई जा रही है कि प्रसव के बाद नवजात को फेंककर अज्ञात युवतियां फरार हो गई है, पुलिस ने शव को पुलिस ने कब्जे में लिया है वही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहीहै जिससे युवतियों की पहचान कर सके|