रायपुर। पीएससी घोटाले को लेकर एनएसयूआई और एबीवीपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। केवल एक महाविद्यालय नहीं बल्कि शहर के तीन प्रमुख महाविद्यालयों दुर्गा कॉलेज, साइंस कॉलेज और छत्तीसगढ़ कॉलेज में मारपीट की ये घटनाएं हुई है।
दरअसल, एबीवीपी द्वारा पीएससी भर्ती में हुए घोटाले और महिला सुरक्षा को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में एबीवीपी के पदाधिकारी शहर के मुख्य कॉलेजों में पहुंचे। जब छात्रों से हस्ताक्षर लेने वे कैंपस में पहुंचे तो सभी जगह पर एनएसयूआई के पदाधिकारी उनसे भिड़ गए। छत्तीसगढ़ और साइंस कॉलेज में सामान्य धक्का-मुक्की की ही स्थिति निर्मित हुई|
कड़ी कार्रवाई करेंगे
दुर्गा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रोभिता मुखर्जी ने बताया कि, छात्रों को समझाइश दी गई है। यदि छात्र आगे ऐसा करेंगे तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दबाव बना रहे थे
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शांतनु झा ने बताया कि, वे कैंपस में घुसकर छात्रों पर अनावश्यक दबाव बना रहे थे। उन्हें रोका तो वे उग्र हो उठे।
छात्र विरोधी मानसिकता
एबीवीपी के मीडिया संयोजक शुभम जायसवाल ने बताया कि ,एनएसयूआई ने भयभीत होकर अभाविप को बलपूर्वक रोकना का प्रयास किया। ये उनकी छात्र और महिला विरोध मानसिकता को दर्शाता है।