जिला महासचिव रजत ठाकुर ने आमजनता से पौधारोपण कर निरोग रहने की अपील की
रायपुर : छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली के पावन पर्व पर एनएसयूआई के जिला महासचिव रजत ठाकुर के साथियों संग राजधानी की जनता को पौधारोपण करने की अपील करते हुए 300 पौधों का वितरण किया इस दौरान उन्होंने आमजन से पौधारोपण करने व निरोग रहने की अपील की|
एनएसयूआई के जिला महासचिव रजत ठाकुर अपने साथियों के साथ हरेली पर्व पर नगर निगम उद्यान (व्हाइट हाउस) के सामने 300 पौधों का वितरण किए एवं आमजन से पौधे लगाकर लगातार आने वाले रोगों को दूर करने जागरूक किया इस दौरान एनएसयूआई केकार्यकर्त्ता उपस्थित रहे|