रायपुर| राजधानी रायपुर में एनएसयुआई के नेताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को एनएसयुआई राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के तौर पर मना रही है। इसी वजह से सड़कों पर नए अंदाज में एनएसयुआई के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते नजर आए।
इस विरोध प्रदर्शन में एनएसयुआई का एक कार्यकर्ता मुखौटा लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बना हुआ था। इसके साथ में डिग्री धारी बने दो युवा काला गाउन पहने हुए थे, इन युवकों को नरेंद्र मोदी बना एनएसयुआई कार्यकर्ता लॉलीपॉप दे रहा था। इस जय स्तंभ चौक, शारदा चौक के इलाकों में यह कार्यकर्ता लोगों के बीच गए और लोगों को भी लॉलीपॉप बांटा। इस विरोध प्रदर्शन के जरिए एनएसयुआई ने सियासी संदेश दिया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ वादे किए और काम कुछ भी नहीं किया।
जिला एनएसयुआई के अध्यक्ष शान्तनु झा ने को बताया कि, केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। जो युवाओं के लिए लॉलीपॉप और चूरन खिलाने वाली बात निकली।देश में महंगाई चरम पर है। जनता केंद्र सरकार से त्रस्त हो चुकी है। प्रधानमंत्री के कार्यकाल में भला सिर्फ अमीर उद्योगपतियों का हो रहा है।
