बिलासपुर। सीपत स्थित एनटीपीसी कर्मी की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है। शव को देखकर पहली नजर पर उसके ट्रेन के सामने लेटकर खुदकुशी करने की आशंका है। परिजन और मजदूरों ने प्रबंधन पर जानकारी छिपाने का आरोप लगाया, जिसके बाद गुरुवार की सुबह एनटीपीसी के मटेरियल गेट पर हंगामा मचाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है।
ग्राम देवरी निवासी सुरेश वस्त्रकार (43) पिता दुखीराम एनटीपीसी के एमजीआर डिपार्टमेंट में राइटस कंपनी में गैंगमैन में हेल्पर का काम करता था। बताया जा रहा है कि बुधवार को वो ड्यूटी पर था। शाम करीब 5 बजे लाइन नंबर-2 में कोयला छनाई का काम पूरा करने के बाद उसने अपनी उपस्थिति दी। फिर अपने साथी कर्मचारियों के साथ ड्यूटी पॉइंट से निकल गया। इस दौरान उसके साथ काम करने वाले कर्मचारी अपने-अपने घर पहुंच गए, लेकिन सुरेश रात भर घर नहीं लौटा।
इधर, सुरेश के घर नहीं पहुंचने से परेशान परिजन उसकी तलाश करते रहे। उनके सहयोगी कर्मचारियों से बातचीत करने के बाद देर रात तक उसकी खोजबीन में जुटे रहे। कहीं पता नहीं चलने पर परिजन रात करीब 1 बजे एनटीपीसी प्लांट पहुंच गए। तब उन्हें बताया गया कि सुरेश की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। उनका शव सीपत हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है।
