शपथ समारोह : नगर पंचायत खरोरा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, अध्यक्ष और पार्षदों को दिलाई शपथ 

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर/खरोरा। छत्तीसगढ़ के खरोरा नगर पंचायत के नव-निर्वाचित भाजपा अध्यक्ष और पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। नगर पंचायत खरोरा में भाजपा को प्रचंड जीत मिली। इसी कड़ी में सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने नगर और क्षेत्र के विकास की शपथ ली।

इस दौरान नगर पंचायत खरोरा से भाजपा की नव-निर्वाचित अध्यक्ष सुनीता अनिल सोनी और पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, मण्डल अध्यक्ष सहित पार्टी के सम्माननीय कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण करने की बधाई दी।

जनादेश का करेंगे पालन – विधायक अनुज शर्मा

इस अवसर पर धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि, जनता के जनादेश का सम्मान करते हुए सभी को मिलकर खरोरा नगर के विकास को आगे ले जाने और जनता की सुविधाओं का विस्तार करने के लिए संयुक्त प्रयास करना होगा। हमारा मुख्य उद्देश्य अपने नगर और क्षेत्र में जनसुविधाओं का विस्तार और अधोसंरचना निर्माण से खरोरा नगर को एक विकसित और आदर्श नगर के रूप में विशेष पहचान दिलाना है। इसके लिए हम कृत-संकल्पित हैं। नगरीय निकाय चुनाव के पहले हमने कई महत्वपूर्ण संकल्प लिए हैं, जिस पर जनता ने अपने विश्वास की मुहर लगाकर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार बनाई है। अब हम सभी जनप्रतिनिधियों की यह जिम्मेदारी है कि, उन संकल्पों को हम धरातल पर लेकर आए जिसमें आप सभी नगरवासियों के सुझाव और मार्गदर्शन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि, सभी जनप्रतिनिधि भी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से पालन करेंगे।

ट्रिपल इंजन की सरकार विकास की ओर अग्रसर 

अनुज शर्मा ने आगे कहा कि, पिछले 14 महीनों में भाजपा की सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मोदी की गारंटी को पूरा कर रही है। अब यह अवसर हमें मिला है कि, डबल इंजन भाजपा सरकार की कुशल नीतियों, विकास कार्यों और जन कल्याण के प्रति समर्पित योजनाओं को ट्रिपल इंजन की रफ्तार से हमारे नगर और गांव तक पहुंचाएं। वहीं नव-निर्वाचित अध्यक्षों और सभी पार्षदों के साथ मिलकर अपने वार्ड, क्षेत्र और नगर का विकास सुनुश्चित करेंगे और समृद्ध धरसींवा विधानसभा के संकल्प को पूरा करेंगे।

सोनीग्राफी मशीन उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन 

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जल्द ही सोनीग्राफी मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। ⁠साथ ही शराब भट्टी का रास्ता जो की नगर से होकर जाता है, भट्टी को दूसरे जगह स्थानांतरित करवाया जाएगा।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *