धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शनिवार देर रात पुरानी रंजिश ने खूनी रूप ले लिया। दबंगों ने घर मैं घुसकर लाठी, डंडे और चाकू से हमला कर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी, वहीं उसके 2 बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार, घटना कुरूद क्षेत्र के कौड़ैबोड़ भाटापारा वार्ड बिरेझर चौकी क्षेत्र की है, जहाँ दो पक्षों में पहले विवाद हुआ और मामला थाने तक जा पहुँचा। शिकायत करने के बाद जैसे ही शिकायतकर्ता पक्ष के लोग घर लौटे, तथी आरोपी पक्ष के छह लोग हथियारों से लैस हौकर उनके घर पहुँचे। दरवाजा तोड़ा और घर में घुसते ही कोमल नौरंगे (बुजुर्ग) पर जानलेवा हमला कर दिया।
6 आरोपी गिरफ्तार
चाकू और डंडॉं से किए गए इस हमले में कोमल की मौके पर ही मौत है गई। हीं मृतक के बेटे रंजीत और जिेंदर नौरंगे को भी बुरी तरह पीटा गया और चाकू से घायल किया गया। घायलों को कुरूद अस्पताल मैं भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुरूद पुलिस, बिरेझर चौकी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बलवा और हत्या में शामिल सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।