“आपरेशन सिंदूर” पर सीएम विष्णुदेव साय बोले, ‘हर-हर महादेव’, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा- ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर : मंगलवार देर रात करीब 1.30 बजे भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया. मुजफ्फराबाद, बाघ, कोटली, मुरीदके और बहावलपुर में हमला करके आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सीएम विष्णुदेव साय से लेकर कई दिग्गज नेताओं के रिएक्शन सामने आए हैं. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘ये नया भारत है घर में घुस कर मारता है’.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘हर-हर महादेव, वंदे मातरम् | पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने पर हमले के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने लिखा, ‘ये नया भारत है घर में घुस कर मारता है’

भारतीय सेना की पाक पर सर्जिकल स्ट्रइक पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. पाक पोषित आतंकियों ने धर्म पूछकर भारत की बेटियों के 26 “सिंदूर” उजाड़े थे, आज मां भारती के लालों ने #OpertaionSindoor लॉन्च करके नापाक आतंकवादियों के बड़े ठिकानों को ही उजाड़ दिया है. ये नया भारत है, ये मोदी का भारत है. घर में घुसकर मारता है. जय हिंद की सेना, वंदे मातरम्.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *