शादी का झांसा देकर युवक ने कई बार बनाए शारीरिक संबंध, बाद में विवाह करने से किया इनकार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

कवर्धा | कबीरधाम जिले में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने बाद शादी से इनकार करने वाले आरोपी को पुलिस ने तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। मामला जिले के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र का है।

एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की पीड़िता द्वारा थाना साल्हेवारा जिला खैरागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि प्रेमसिंह परते (24) निवासी ग्राम छोटे रेंगाखार जंगल, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा उसे शादी का झांसा देकर 22 फरवरी 2023 को ग्राम बानो के जंगल थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद बीच-बीच में लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा।

आरोप है कि शादी करने की बात कहने पर उसने मना कर दिया। इस मामले में थाना साल्हेवारा में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के सहसपुर लोहारा थाना भेजा गया। इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। विवेचना के दौरान आरोपी प्रेमसिंह परते को एफआईआर दर्ज होने जानकारी मिल गई थी। इसके बाद वह थाना मानाकुंडुर, जिला करीमनगर तेलंगाना फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को मानाकोंडुर, जिला करीमनगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के साथ मोटर साइकिल को भी जब्त किया है। आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *