‘ऑनलाइन कैब बाइक एप फैला रहे लव जिहाद, हमें ही अपनी बहन बेटियों को बचाना होगा’: भाजपा विधायक टी राजा

Featured Latest मध्यप्रदेश

इंदौर : इंदौर में आयोजित धर्म रक्षा समागम सिंह गर्जना में हैदराबाद के विधायक टी राजा सिंह शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के खंडवा और भोपाल लव जिहाद का गढ़ बन गए हैं। गूगल अब लव जिहाद की वजह बन गया है। माता पिता सोचते है कि ऑनलाइन टैक्सी, बाइक बुक कर हम अपनी बेटियों को सुरक्षित भेज रहे हैं, लेकिन अब ये आनलाइन सुविधाएं लव जिहाद की वजह बन गए हैं।

टी राजा ने कहा कि अब नौकरी जिहाद भी शुरू किया जा रहा है। गरीब युवतियों को टारगेट कर नौकरी जिहाद किया जा रहा है। रायपुर में इस तरह का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद कानून से नहीं डरते। हमें ही अपनी बहन बेटियों को बचाना होगा। उन्होंने कहा कि आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद पर कई बार प्रतिबंध की मांग उठती है। ये संगठन धर्म की रक्षा करते है। राष्ट्र निर्माण की बात करते है, लेकिन इस बहुसंख्यक हिंदू वाले देश में इस तरह की मांग उठती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि देश के कई मदरसे आतंक की गतिविधियों में शामिल है। मध्य प्रदेश में भी मदरसों की जांच होना चाहिए। कई अवैध मदरसे प्रदेश में संचालित हो रहे है। उनके खिलाफ एक्शन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू विरोधियों ने कुंभ मेले पर भी सवाल उठाए। कुछ लोगों को कचरा, ट्रैफिक जाम दिखा, लेकिन वहां किसी के धर्म के अपमान नहीं किया। वहां सिर्फ श्रद्धा का सैलाब था।

खानों ने फिल्मों में अच्छा संदेश नहीं दिया
टी राजा ने शाहरुख खान की मूवी रईस का उल्लेख करते हुए कहा कि उससे प्रेरित होकर चरस, ब्राउन शुगर बेचने लगे है। फिल्म इंडस्ट्री में खान सरनेम वाले हीरो ने कभी भी अच्छा संदेश नहीं दिया।

डुप्लीकेट हिंदू नेता नहीं चाहिए
उन्होंने कहा कि आजकल नेता भी वोटों के खातिर राम का नाम लेते हैं और सलाम वालेकुलम भी करते हैं। इस देश को डुप्लीकेट हिंदू नेता नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि इंदौर के अटाला बाजार में हिंदू युवतियों के साथ छेड़छाड़ होती है, इस तरह के बाजारों का बहिष्कार होना चाहिए।

संयोजक एकलव्य गौड ने कहा कि इस धर्मसभा को लेकर सवाल उठे, कुछ लोगों ने आपत्ति भी की, लेकिन हिंदू समाज के खिलाफ चल रहे षड्यंत्रों के खिलाफ ऐसे प्रयास जरूरी है। समारोह में मेयर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायक उषा ठाकुर, मालिनी गौड़ सहित अन्य नेता मौजूद थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *