ऑनलाइन ठगी : छत्तीसगढ़ के सिम श्रीलंका, नेपाल म्यांमार में हो रहे इस्तेमाल 

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर। म्यूल अकाउंट की मदद से ऑनलाइन ठगी के पैसों का ट्रांजेक्शन करने बैंक लेन-देन करने फर्जी सिम उपलब्ध कराने के आरोप में रेंज साइबर पुलिस ने रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई तथा मुंगेली से अलग-अलग मोबाइल कंपनियों के 13 पीओएस को गिरफ्तार किया है। एजेंट के माध्यम से जारी सिम देश के अलावा देश के बाहर यूएई, श्रीलंका के साथ ही नेपाल तथा म्यांमार में संचालित होने की जानकारी साइबर पुलिस को मिली है।

जालसाजों की जालसाजी की रकम ट्रांजेक्शन कराने म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने के आरोप में रेंज साइबर पुलिस ने पूर्व में 81 अकाउंट होल्डर के अलावा चार बैंक अफसरों को गिरफ्तार किया है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपी अभी भी जेल में हैं। इसी कड़ी में ट्रांजेक्शन की जानकारी लेने फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले 13 पीओएस एजेंट पर साइबर पुलिस ने शिकंजा कसा है। यह कार्रवाई आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर की गई है।

सट्टा एप से लेकर सभी तरह के फर्जीवाड़ा में उपयोग

साइबर पुलिस ने जिन फर्जी सिम उपलब्ध कराने वालों को गिरफ्तार किया है। फर्जी सिम उपलब्ध कराने वालों को गिरफ्तार किया है, उन लोगों द्वारा साइबर फ्रॉड करने वालों के साथ महादेव सट्टा एप से जुड़े लोगों को सिम बेचा है। साइबर पुलिस के अनुसार फर्जी सिम को पीओएस एजेंट पांच सौ रुपए से ढाई हजार रुपए तक में बेचने का काम कर रहे थे।

लाखों की संख्या में संचालित हो रहे फर्जी सिम 

साइबर पुलिस ने फर्जी सिम बेचने के आरोप में जिन पीओएस एजेंट को गिरफ्तार किया है, उनके द्वारा ही सात हजार 63 फर्जी सिम कार्ड बेचे गए हैं। अलग-अलग एजेंट ने जिन लोगों को सिम कार्ड उपलब्ध कराया है, उनमें से 590 मोबाइल की पहचान कर ली गई है। फर्जी सिम को ब्लाक कराने की कार्रवाई की जा रही है। साइबर पुलिस को राज्य के अलग-अलग एजेंट के माध्यम से म्यूल अकाउंट होल्डर को लाखों की संख्या में सिम उपलब्ध कराए जाने की आशंका है।

थोक में बेचे जा रहे फर्जी सिम 

रेंज साइबर पुलिस के अनुसार, राज्य में फर्जी सिम बेचने वालों का बड़ा गिरोह काम कर रहा है। साइबर पुलिस ने आने वाले दिनों में फर्जी तरीके से सिम बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई और तेज करने की बात कही है। साइबर पुलिस ने पूर्व में म्यूल अकाउंट की पहचान कर जो कार्रवाई की है, उन सभी म्यूल अकाउंट में दर्ज मोबाइल नंबर की पड़ताल कर आगे कार्रवाई करने की बात कही है।

इनकी हुई है गिरफ्तार 

कुलवंत सिंह छाबड़ा राजनांदगांव, खेमन साहू -राजनांदगांव, अजय मोटघरे -राजनांदगांव,ओम आर्य – मुंगेली, चंद्रशेखर साहू – गोबरा नवापारा, रायपुर, – पुरुषोत्तम देवागंन -मोहन नगर, दुर्ग, रवि कुमार साहू – सुपेला, जिला-दुर्ग, रोशन लाल देवागंन – दुर्ग, –के. शुभम सोनी – दुर्ग, के. वंशी सोनी – दुर्ग, -त्रिभुवन सिंह – सुपेला भिलाई, अमर राज -केशरी – भिलाई, – विक्की देवांगन – दुर्ग ।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *