ऑनलाइन आईपीएल सट्टा गिरोह का पर्दाफाश : करोड़ों के सट्टा कारोबार का खुलासा- 10 आरोपी गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बलौदाबाजार। भाटापारा शहर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने वर्ष 2025 में जिले की पहली बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरराज्यीय ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह का संचालन दिल्ली से किया जा रहा था, जो पूरे देश में फैले लॉगिन आईडी के माध्यम से करोड़ों रुपए के ऑनलाइन सट्टे का कारोबार कर रहा था। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर दिल्ली में छापेमारी कर गिरोह के 10 सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ये आरोपी मोबाइल, लैपटॉप, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सहायता से आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा संचालन कर रहे थे।

बड़ी संख्या में इलेक्ट्रानिक सामान जब्त

गिरफ्तार आरोपियों से बड़ी मात्रा में डिजिटल और फाइनेंशियल सामान जब्त किया गया, जिसमें 08 लैपटॉप, 52 एंड्रॉयड मोबाइल, 01 इंटरनेट राउटर, 42 एटीएम कार्ड, 64 विभिन्न बैंक खातों की जानकारी, 22 विभिन्न बैंकों की चेकबुक, 03 इथर बॉक्स, 01 लैन केबल, 03 एक्सटेंशन केबल और ₹38,000 नगद शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि, यह गिरोह दिल्ली से देशभर में ऑनलाइन सट्टा लॉगिन आईडी वितरित कर सट्टा खिलवा रहा था। इसी सिलसिले में 3 अप्रैल को भाटापारा के संत रविदास वार्ड और सुहेला तिगड्डा में पुलिस ने दो आरोपियों को मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेलते पकड़ा था। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर गिरोह का दिल्ली से संचालन होने की पुष्टि हुई।

आरोपी रायपुर, भाटापारा, राजनांदगांव, जांजगीर और रीवां के निवासी
छापेमारी के दौरान पकड़े गए आरोपियों की पहचान रायपुर, भाटापारा, राजनांदगांव, जांजगीर (छत्तीसगढ़) एवं रीवा (मध्यप्रदेश) के निवासी के रूप में हुई है। आरोपियों के बैंक खातों की जांच में करोड़ों रुपए के लेन-देन का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने ने इसे बड़ी सफलता बताते हुए साइबर सेल और भाटापारा पुलिस की टीम को बधाई दी है।

आरोपियों के नाम

कपिल होतवानी उम्र 36 वर्ष निवासी हनुमान नगर कालीबाड़ी रायपुर जिला रायपुर

पवन कुमार मुंजार उम्र 40 साल निवासी पंडरी मोवा रायपुर जिला रायपुर

अंकित चौबे उम्र 24 वर्ष निवासी नैला जिला जांजगीर चांपा

आशीष धरमपाल उम्र 31 साल निवासी उसलापुर सांई आनंदम रोड बिलासपुर जिला

आर्यन गुण्डाने उम्र 20 साल निवासी पंचशील नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर

अभय साहू उम्र 21 वर्ष निवासी घोरदा थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव

सत्यम सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी चित्रकूट धाम करवी सीतापुर बांधवालाल उत्तर प्रदेश

शिवम मिश्रा उम्र 24 साल निवासी केवटे सिरमौर रीवा मध्य प्रदेश

हरिओम वलेचा उम्र 25 साल निवासी प्रेम प्रकाश नगर भाटापारा थाना भाटापारा शह

महेश कल्याणी उम्र 40 साल निवासी लक्ष्मी अपार्टमेंट भाटापारा थाना भाटापारा

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *