बेमेतरा : जिले में एक युवक की उसकी पत्नी ने ही पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को सड़क पर छोड़कर घर चली गई। पुलिस ने इस मामले में पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि देर रात झगड़े के बाद पति घर से चला गया था। पत्नी ढूंढते हुए पहुंची और उसे घर चलने के लिए कहा, लेकिन शराब के नशे में धुत पति ने मारपीट शुरू कर दी। इस पर गुस्से में आकर पत्नी ने उसके सिर पर पत्थर पटक दिया।
जानकारी के मुताबिक, रौंदा गांव में सुबह ग्रामीण निकले तो एक युवक का शव स्थानीय निवासी राधेश्याम साहू की बाड़ी के सामने गली में पड़ा था। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शव की शिनाख्त गांव के ही रहने वाले मोहन साहू (40) पुत्र रामाधार साहू के रूप में हुई है। पुलिस को शव के आसपास पत्थर और आपसी संघर्ष के निशान मिले थे। इस संबंध में रामधार साहू ने बेटे की हत्या की रिपार्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू की और संदेह के आधार पर मोहन की पत्नी राजकुमारी साहू को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में राजकुमारी ने पुलिस को बताया कि, रात में खाना खाने के बाद उसका पति से झगड़ा हुआ था। इसके बाद मोहन घर से निकलकर डोटू नाला के तरफ चला गया। कुछ देर बाद पति मोहन साहू को ढूंढने राजकुमारी छोटू नाला की ओर गई तो वह शराब के नशे में धुत था। राजकुमारी ने उससे घर चलने के लिए कहा तो मोहन ने झगड़ा करते हुए राजकुमारी से मारपीट शुरू कर दी और मारने के लिए पत्थर उठा लिया। इस पर राजकुमारी ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसी पत्थर को सिर पर मारकर उसकी जान ले ली।