सुकमा में ‘ऑपरेशन मानसून’, शहीदी सप्ताह में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, 1 नक्सली ढेर, 3 जवान घायल

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

सुकमा : बस्तर में 28 जुलाई से नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू हुआ है, जो 3 अगस्त तक चलेगा. इस बीच 29 जुलाई सुबह से सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है, जिसका शव बरामद कर लिया गया है. साथ ही मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई है. इस मुठभेड़ में तीन जवान घायल भी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.

सुकमा में मुठभेड़

नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के चलते सर्चिंग तेज की गई थी. शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान तेज कर दिया था. इसी क्रम में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मानसून’ के तहत मंगलवार सुबह डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे तभी जंगलों के भीतर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की.

एक नक्सली ढेर

इस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है. जवानों ने उसके शव को बरामद कर लिया है. सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने इसकी पुष्टि की है. मुठभेड़ के दौरान भारी बारिश और घना जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भागने में कामयाब हुए.

तीन जवान घायल

इस मुठभेड़ के दौरान तीन जवान घायल हो गए हैं, जिसमें एक DRG, एक STF और एक गुप्त सैनिक है. वहीं, तीनों जवानों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है. तीनों खतरे से बाहर हैं.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *