अंतरजातीय विवाह का विरोध : जीवित बेटी का पिंडदान, शोक पत्र भी बंटवाया और गांव में कराया मृत्यु भोज

Featured Latest मध्यप्रदेश

जिले : जिले की खाचरौद तहसील के ग्राम घुड़ावन में एक परिवार ने बेटी की अंतरजातीय विवाह का अनोखे तरीके से विरोध कर समाज को नया संदेश दिया है। परिवार ने जीवित बेटी मेघा गरगामा को मरा हुआ मानते हुए न सिर्फ पिंडदान किया बल्कि मृत्यु भोज भी कराया है। परिवार ने कार्यक्रम से पहले शोक पत्र भी छपवाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

दरअसल खाचरौद तहसील के ग्राम घुड़ावन के वर्दीराम गरगामा की पुत्री मेघा ने अपने प्रेमी दीपक पिता मदनलाल बैरागी निवासी घिनोदा के साथ भाग कर अंतरजातीय विवाह कर लिया। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने लड़की को थाने लाकर परिजनों से बातचीत की कोशिश की तो लड़की ने घरवालों को पहचानने से इंकार कर दिया और अपनी जिद पर अड़ी रही।

बहुत अनुनय विनय और समझाइश का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इससे नाराज परिजनों ने लड़की के व्यवहार से आहत होकर बकायदा शोक पत्र छपवाया और 16 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे समाजजनों को बुलाकर उसका विधि विधान से अंतिम क्रिया कर्म (पिंडदान) कर मृत्यु भोज भी करवाया। परिजनों के इस कार्य की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *