पहाड़ी कोरवा जनजातीय परिवारों को मिल रहा सपनों घर : रामकुमार का वर्षों पुराना सपना हुआ साकार, अपने नए घर में मनाएंगे खुशियों की दीवाली

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर : प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना पहाड़ी कोरवा परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है जो वर्षों से पक्के मकान के सपने को अपने दिल में संजोए हुए थे। आज उनके सपनों को साकार रूप मिल रहा है। शासन और प्रशासन के सतत प्रयासों से पीएम जनमन योजना अंतिम छोर तक विकास पहुंचाने का माध्यम बन गई है। हितग्राही रामकुमार  ने कहा कि सरकार ने पक्का आवास देकर हमें जो सम्मान दिया है, उसे जीवनभर नहीं भूल पाएंगे कि पहले जिन कठिनाइयों में दिन गुजरते थे, आज उन्हीं जगहों पर खुशियों का बसेरा हो गया है।

विकासखंड राजपुर के ग्राम घटगांव के रामकुमार उन्हीं में से एक हैं जो इस परिवर्तन की सजीव मिसाल है पहाड़ी कोरवा रामकुमार बताते हैं कि इनके परिवार में पिता, पत्नी, तीन बच्चे रहते हैं और परिवार पहले मिट्टी से बने कच्चे घर में रहता था। बरसात के दिनों में घर की दीवारें टपकती और सर्दी के मौसम में ठंडी हवा परिवार के लिए असहनीय हो जाती थी। परिवार के लिए यह जीवन बहुत कठिन था। लेकिन आज वही परिवार अपने पक्के मकान में उजाले और सुरक्षा के साथ नई सुबह का स्वागत कर रहा है। राज्यपाल श्री डेका ने जब उन्हें चाबी सौंपी, तो रामकुमार की आँखें खुशी से नम हो गई। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन के द्वारा हमारे पक्के मकान का सपना साकार हुआ है।

रामकुमार ने कहा कि इस बार की दिवाली अपने नए घर में मनाएंगे और परिवार के साथ दीप जलाएंगे। उल्लेखनीय है कि केंद्र एवं राज्य सरकार के जनहित कल्याणकारी योजनाओं से जनजातीय एवं पहाड़ी कोरवा परिवारों के जीवन में परिवर्तन आ रहा है शासन प्रशासन के प्रयासों से बलरामपुर- रामानुजगंज जिले में पीएम जनमन अंतर्गत 3347 आवास स्वीकृत हुए हैं, जिसमें से 1871 आवास पूर्ण कर लिया गया है। कई लाभार्थी परिवार अब अपने नए मकानों में दीपावली मनाने की तैयारी कर रहे हैं, जो कि प्रशासन की सक्रियता का परिणाम है। प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतिम छोर तक विकास पहुंचाने का माध्यम बन रही है, जिसके अंतर्गत पीएम जनमन आवास से पहाड़ी कोरवा परिवार लाभान्वित होकर खुशी- खुशी जीवन व्यतीत कर रहे है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *