ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत
बिलासपुर: रतनपुर में आज एक दर्दनाक हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रतनपुर में तेज रफ्तार में चल रही ट्रेलर का ब्रेक डाउन हुआ और वह अचानक रुक गई। उसके पीछे चल रहे ट्रेलर का चालक जब तक कुछ समझ पाता उसका वाहन आगे रुकी ट्रेलर में जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे
जानकारी के अनुसार घटना रात की है जिसकी सूचना सुबह मृतक के भाई को मिली जिसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि वह और उसका भाई मृतक संजय कुमार यादव बलिया, उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। बीती रात भी उसका भाई संजय ट्रेलर क्रमांक CG 12 AU 8406 को बिलासपुर से लेकर दीपका जा रहा था। उसके आगे आगे भी ट्रेलर जा रहा था।
दोनों ट्रेलर ग्राम खुंटाघाट मेलनाडीह के पास पहुंचे ही थे कि आगे चल रहे ट्रेलर का ब्रेकडाउन हो गया, जिसके कारण पीछे चल रही ट्रेलर उससे जा टकराई और चालक संजय की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना फोन पर नेशनल हाईवे के कर्मचारियों ने संजय के भाई को दी, जिसने मौके पर पहुंचकर देखा और घटना की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आगे वाले ट्रेलर के चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304-A के तहत मामला दर्ज कर लिया है।