आतंकियों का निशाना बने पाकिस्तानी सेना के जवान, ईरान बॉर्डर के करीब हमले में चार सैनिकों की मौत

Featured Latest अंतरराष्ट्रीय

कराची: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के केच जिले में ईरान से लगी सीमा के निकट शनिवार को हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना के कम से कम चार जवान मारे गए। सेना की मीडिया शाखा ने यह जानकारी दी। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में कहा, “एक अप्रैल, 2023 को, ईरानी क्षेत्र से आतंकवादियों के एक समूह ने केच जिले में पाकिस्तान-ईरान सीमा पर जलगाई सेक्टर में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के एक नियमित सीमा गश्ती दल पर हमला किया।”

आईएसपीआर ने कहा कि क्षेत्र में “आतंकवादियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई” और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ईरानी पक्ष से “आवश्यक संपर्क” किया जा रहा है। गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने हमले की निंदा की और मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, “देश के सपूत अपनी भूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दे रहे हैं, पूरा देश उन्हें सलाम करता है, आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में देश एकजुट है।”

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

मारे गए जवान पेट्रोलिंग करने वाले ग्रुप के सदस्य थे। अभी तक किसी आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मारे गए सैनिकों की पहचान शेर अहमद, मोहम्मद असगर, मोहम्मद इरफान और अब्दुर रशीद के रूप में हुई है। पाकिस्तान और ईरान 900 किमी लंबी सीमा साझा करते हैं। सुरक्षा से जुड़ी पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि इन इलाकों में ज्यादातर बलूचिस्तान लिबरेश आर्मी के विद्रोही यहां हमलों को अंजाम देते रहे हैं। इससे पहले जनवरी में हुए धमाके में 13 लोग घायल हो गए थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *