रायपुर : राजधानी रायपुर के खरोरा थाने क्षेत्र में एक युवक ने वन्यजीव पैंगोलिन को छिपाकर अपने घर में रखा था। इस जीव की कीमत लगभग 8 लाख रुपए आंकी गई है। युवक वन्यजीव सालखपरी (पेंगोलिन) को बेचने के फिराक में ग्राहक ढूंढ रहा था। इस संबंध में पुलिस को जानकारी मिली। उन्होंने घर में धावा बोला। मौके पर जीव को जब्त कर युवक को गिरफ्तार किया गया।
पूरा मामला खरोरा थाने क्षेत्र का है, जहां पुलिस टीम को जानकारी मिली थाने क्षेत्र के ग्राम बुढ़ेनी निवासी एक व्यक्ति अपने घर में जीवित सालखपरी (पेंगोलिन) रखा है। इसे बचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। पुलिस को सूचना मिलने पर घर की तलाशी ली। मकान में घटना में संलिप्त एक युवक उपस्थित मिला। पूछताछ में अपना नाम सतीश बताया।
पुलिस ने कमरे की तलाशी ली। इस पर कमरे में जीवित वन्यजीव सालखपरी (पेंगोलिन) होना पाया गया। इस दौरान ग्राम बुढे़नी, थाना खरोरा, जिला रायपुर निवासी आरोपी सतीश उर्फ परदेशी पारधी 27 साल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से जीवित 15 किलोग्राम वन्यजीव नर सालखपरी (पेंगोलिन) को जब्त किया गया। इसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपए आंकी गई है।