यात्री बस हुई दुर्घटनाग्रस्त : हादसे मे 1 की मौत 4 घायल, 40 फीट गहरी खाई मे गिरने से बची, पेड़ के सहारे लटकी रही बस 

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बिलासपुर। बिलासपुर-पेंड्रा रोड स्थित केंदा घाटी में एक यात्री बस मोड़ पर कंक्रीट वॉल से टकराकर बेकाबू हो गई और पेड़ के सहारे लटकते हुए पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 5 यात्री घायल हुए हैं। इनमें एक की हालत गंभीर है। बस के ठीक बाजू में लगभग 40 फीट गहरी खाई थी। अगर बस खाई में गिरती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। घटना कोटा थाना क्षेत्र के केंदा चौकी क्षेत्र की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दरअसल, दीप ट्रैवल्स की बस बिलासपुर और मरवाही के बीच चलती है। मंगलवार शाम बस (CG 10 G 0336) मरवाही से बिलासपुर के लिए रवाना हुई थी। बस को ड्राइवर अर्जुन कश्यप चला रहा था और उसमें 31 यात्री सवार थे। देर शाम पेंड्रा और गौरेला होते हुए बस कारीआम के आगे केंदा घाटी पहुंची। जहां जर्जर सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते रोड की स्थिति बेहद खराब हो गई है। ऐसे में फिसलन और गड्ढों की वजह से वाहनों के खाई में गिरने का खतरा बना रहता है।

घाटी में जगह-जगह खतरनाक मोड़ हैं। जर्जर सड़क पर एक मोड़ में बस बेकाबू हो गई और देखते ही देखते सड़क किनारे बनी कंक्रीट दीवार से टकराते हुए पेड़ के सहारे दो पहियों पर लटक गई। इससे भीतर बैठे यात्री एक तरफ गिर पड़े। हादसे में ग्राम केंदा सेमरी निवासी यशपाल कंवर (20) को गंभीर चोटें आईं, जबकि पांच अन्य यात्री भी घायल हो गए।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *