बच्चा चोरी के शक में युवक को लोगों ने जमकर पीटा, पुलिस ने आकर किया बीच-बचाव

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

कोरबा | जिले के दीपका थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी के शक में एक युवक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। रेलवे क्रॉसिंग के पास धनवंतरी मेडिकल के बगल में लोगों ने युवक को बिजली के खंभे से बांधा और उसे जमकर पीटा, जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से युवक को छुड़ाया, जिसके चलते उसकी जान बच सकी।

जानकारी के मुताबिक, शांति नगर दीपका की रहने वाली महिला प्रीति झा ने बताया कि शुक्रवार रात उसकी छोटी बेटी, जो 3 साल की है, वो घर के बाहर खेल रही थी। उसके साथ उसकी बड़ी बहन भी थी। बड़ी बहन किसी काम से अंदर आ गई। बड़ी बेटी को घर आया देख, वो अपनी छोटी बेटी को देखने के लिए बाहर गई। इस दौरान उसने देखा कि आरोपी युवक राम कुमार प्रजापति उसे बोरी में भरने की कोशिश कर रहा है, जिसके बाद उसने शोर मचाया। शोर सुनकर वहां बाकी लोग आ गए और उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया।

आरोपी शराब के नशे में धुत था। गुस्साए लोगों ने उसे बिजली के खंभे से रस्सी से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इससे आरोपी बेहोश हो गया। इसकी सूचना लोगों ने दीपका थाना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और डॉक्टर एचपी कंवर एक साथ पहुंचे। उन्होंने बेहोश युवक की जांच की। इसके बाद उसे लोगों से छुड़ाया गया और फिर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।

दीपका पुलिस थाना पदस्थ केएस दुबे ने बताया कि राम कुमार प्रजापति कबाड़ी का काम करता है। वो शराब के नशे में धुत मिला। उसका इलाज कराया गया है। फिलहाल हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी मूल रूप से रतनपुर का रहने वाला है और जहां सब्जियां बेची जाती हैं, वहीं इधर-उधर रात में सो जाता था। वहीं बच्ची की मां ने बताया कि अगर वो नहीं देखती, तो आरोपी उसके बच्चे को लेकर चला जाता, इसलिए उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *