खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी हेतु विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने किया निर्माणाधीन सिंथेटिक एथलीट ट्रैक एवं इंडोर कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण

उत्कृष्ट गुणवत्ता सुनिश्चित करने अधिकारियों को दिए निर्देश

रायपुर  : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार युवाओं के लिए रोजगार, शिक्षा, खेल आदि क्षेत्र में सकारात्मक कार्य कर रही है। खेल क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए आवासीय प्रशिक्षण के साथ पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करा रही है। इसी तारतम्य में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने मंगलवार को बलौदाबाजार जिला मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन 8 लेन सिंथेटिक एथलीट ट्रैक एवं इंडोर कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने कार्य की प्रगति का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मंत्री श्री वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा इसकी गुणवत्ता सर्वाेच्च स्तर की सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैक एवं इंडोर कॉम्प्लेक्स की ड्रॉइंग और डिज़ाइन का बोर्ड प्रमुख सड़क मार्ग पर शीघ्रता से लगाया जाए, जिससे आमजन को यह जानकारी मिल सके कि बलौदाबाजार में अंतर्राष्ट्रीय मानकों का खेल परिसर तैयार किया जा रहा है। मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि इस अत्याधुनिक खेल संरचना के निर्माण से जिले के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी हेतु विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी, इससे क्षेत्र में खेल संस्कृति को नया आयाम मिलेगा और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन प्राप्त होगा।

उल्लेखनीय है कि बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में 9.50 करोड़ रुपये की लागत से सिंथेटिक एथलीट ट्रैक तथा 15 करोड़ रुपये की लागत से मल्टीपरपज इंडोर हॉल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *