अश्लील डांस मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने आयोजन समिति के 14 लोगों को किया गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

गरियाबंद : जिले में अश्लील डांस के आयोजन को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आयोजन समिति से जुड़े 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ शांति भंग करने और सार्वजनिक स्थलों पर अश्लीलता फैलाने से संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने आयोजन समिति के 14 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आयोजन समिति के 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें देवेंद्र राजपुत (31 साल), गोविंद देवांगन (21 साल), नरेंद्र साहू (38 साल), हसन खान (53 साल), हरदयाल नागेश (50 साल), मुकेश अग्रवाल (40 साल), लाल कृष्ण कश्यप (27 साल), राजेश कश्यप (36 साल), सचिन कश्यप (24 साल), लीलाधर साहू (50 साल), ललित कौशिक (38 साल), विकास यादव (32 साल), जम्बूधर (40 साल), उमेश यादव (25 साल) शामिल है. आरोपियों को देवभोग एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा.

एसडीएम की मौजूदगी में अश्लील डांस

बता दें कि गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव में आयोजित 6 दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम में अश्लील डांस कराए जाने का मामला सामने आया है. आयोजकों ने एसडीएम से मनोरंजन के नाम पर अनुमति ली, फिर एसडीएम  की मौजूदगी में ही अश्लील डांस कराया.

कार्यक्रम में अर्धनग्न महिलाएं नाचती रही, रसूखदार पैसे लुटाते रहे. वहीं भनक लगते ही पुलिस ने संचालको के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया. एक दिन पहले ही आयोजन बंद करा दिया. डांस में चांस मारने वाले दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया. वहीं मैनपुर SDM तुलसी दास मरकाम को हटाया गया.

वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

बता दें कि इस आयोजन के लिए बाकायदा ओडिसा की बार डांसर को बुलाया गया था, जो अश्लील अंदाज में आयोजन का प्रचार करते वीडियो भी जारी किया. 8 जनवरी से भीड़ जुटने लगी. हद तो तब हो गई जब एसडीएम मरकाम इस आयोजन को देखने खुद 9 जनवरी को पहुंच गए.

आयोजकों ने बाकायदा उनके लिए आगे का सीट आरक्षित रखवाया था. रात 11 से 3 बजे तक अश्लील डांस होता रहा. स्टेज पर अर्ध नग्न अवस्था में डांसर प्रस्तुति देते रही. पंडाल के भीतर भीड़ बेकाबू थी, पंडाल के भीतर अफसर, पुलिस कर्मी, जनप्रतिधि तक डांस पर चांस मारते रहे, पैसे जमकर लुटाते रहे. 10 जनवरी को सभी करतूतों का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी एक्शन में आ गई. दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *