नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, समर्थकों का थाने पर हंगामा

Featured Latest मध्यप्रदेश

इंदौर : इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और सुभाष को हीरा नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चिंटू और सुभाष के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता कपिल पाठक ने जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, वहीं 6 अन्य की तलाश जारी है। इनके खिलाफ बलवा की धारा में भी केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक बच्चों के बीच हुए विवाद में यह केस दर्ज कराया गया है। जिसमें चिंटू चौकसे पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया गया। पुलिस दोनों को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची, यहां मेडिकल जांच के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

चिंटू चौकसे की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में उनके समर्थक हीरा नगर थाने के बाहर जमा हो गए। उन्होंने पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस नेता कमिश्नर कार्यालय पहुंचे

पूर्व मंत्री सज्जन‍ सिंह वर्मा के साथ कांग्रेस नेता पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस की नजर में कांग्रेस के लोग भेड़-बकरी हैं। उन्होंने चिंटू चौकसे की गिरफ्तारी को लेकर आपत्ति जताई।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *