फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पांच महीनों से फरार चल रहे गांजा तस्कर आरोपी दीपांकर व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने सटीक कार्रवाई करते हुए आरोपी के सिंगारपुरी कैंप स्थित निवास पर दबिश दी, जहां से उसे धर दबोचा गया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से 25 हजार रुपए नगद तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए फरसगांव पुलिस टीम और डॉग स्क्वॉड ने संयुक्त रूप से आरोपी के घर की गहन तलाशी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दीपांकर व्यापारी पिछले कई महीनों से फरसगांव थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी के मामलों में वांछित था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।