रायपुर में ढाबा और कैफे पर पुलिस की दबिश, सामने आई ये सच्चाई, 4 लोगों पर जुर्म दर्ज

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर : राजधानी रायपुर में पुलिस ने कई ढाबा और कैफे पर पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की है। मामले में ढाबा संचालकों और वाहन चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कुल 4 लोगों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। अव्यवस्थित वाहन पार्किंग को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

वीआईपी रोड और लाभांडी क्षेत्र में कई ढाबा हैं। इन जगहों पर रोजाना ट्रैफिक जाम रहता है। ऐसे में आम लोगों के आवागमन में काफी परेशानी होती है। तेलीबांधा थाने पुलिस ने ढाबा, कैफे के सामने अव्यवस्थित पार्किंग पर कार्रवाई की है। इसके साथ ही ढाबा के संचालकों और वाहन चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

पुलिस ने कोटा निवासी पुष्पेन्द्र कुमार की गाड़ी को जब्त किया है। वहीं दिया कैफे के संचालक और पुष्पेन्द्र के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 495/23 धारा 283, 34 रिपोर्ट दर्ज किया है। इसके साथ ही मौदहापारा थाना रायपुर निवासी वाहन चालक किरीत गोहिल की कार को जब्त कर किरीत और ग्रीन लाइट ढ़ाबा के संचालक के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 494/23 धारा 283, 34 रिपोर्ट दर्ज किया गया है।

तेलीबांधा थाने क्षेत्र के वीआईपी रोड स्थित कैफे के सामने मुख्य मार्ग के सर्विस रोड में एक कार चालक जानबूझकर वाहन को बीच रोड में खड़ा कर कैफे चला गया। इससे आने-जाने वाले आमजनों को परेशानी हो रही थी। वहीं दुर्घटना होने की संभावना थी। संचालक बिना पार्किंग व्यवस्था के कैफे चला रहा है। इसी क्रम में लाभांडी अग्रसेन धाम चौक स्थित ग्रीन लाइट ढ़ाबा पर भी कार्रवाई की गई।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *