रायपुर : राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में स्थित ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी का खुलासा हुआ है और पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, चोर और कोई नही दुकान में काम करने वाला कर्मचारी ही है। दुकान मालिक ने युवक को दुकान बंद करने के लिए चाबी दिया था। बस इसी बात का फायदा उठाकर युवक ने ज्वेलरी दुकान वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद दुकान संचालक ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के पास 3 नग सोने के हार बरामद की हैं।जिसकी कीमत 6 लाख रूपए बताई जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि, पंडरी थाना क्षेत्र में चोर ने एक ज्वेलरी शोरूम में धावा बोलते हुए छह लाख रुपए के रानी हार पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस को घटनास्थल के पास से सीसीटीवी फ़ूटेज मिला है। इस आधार पर पुलिस को चोरी में किसी लोकल गिरोह के बदमाश का हाथ होने की आशंका है। फूटेज धुंधला होने की वजह से पुलिस को चोर के संबंध में अब तक कोई विशेष सुराग नहीं मिल पाया है। घटना मंगलवार बुधवार दरमियानी रात ढाई बजे के आसपास की है।
पुलिस के मुताबिक, मोवा स्थित स्वरूपचंद ज्वेलर्स के संचालक सिद्धार्थ बेगानी ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। सिद्धार्थ ने पुलिस को बताया है कि घटना दिनांक को कोई अज्ञात चोर उसकी दुकान के शटर का सेंटर लॉक तथा ग्रिल शटर में लगे ताले को तोड़कर शोरूम में प्रवेश कर गया । शोरूम में प्रवेश करने के बाद चोर ने काउंटर के डिस्प्ले का कांच तोड़कर उसमें रखे 10 तोले से ज्यादा वजन के तीन रानी हार पर हाथ साफ कर दिया।