अंबिकापुर : अंबिकापुर में क्रिकेट सट्टे के अवैध कारोबार से जुड़े एक बड़े मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए कथित सट्टा किंग दीप सिन्हा के खिलाफ जांच तेज कर दी है. पुलिस ने दीप सिन्हा को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था, जिसकी अवधि आज समाप्त हो रही है. रिमांड के दौरान पुलिस ने उससे गहन पूछताछ की और उसके नेटवर्क से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग जुटाए. इसी कड़ी में पुलिस ने शनिवार को दीप सिन्हा के ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया.
कैसे हुआ एक्शन?
पुलिस टीम उसे लेकर सत्तीपारा स्थित उसके आवास पर पहुंची, जहां घर के सभी सदस्य ताला लगाकर फरार पाए गए. न्यायालयीन प्रक्रिया का पालन करते हुए पुलिस ने मौके पर घर का ताला तुड़वाया और भीतर सघन तलाशी शुरू की.
सर्च के दौरान पुलिस को घर से बड़ी मात्रा में नकदी, जमीन के कागजात और अन्य संपत्तियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. बरामद दस्तावेजों के आधार पर पुलिस यह जांच कर रही है कि दीप सिन्हा ने क्रिकेट सट्टे के जरिए कितनी अवैध संपत्ति अर्जित की है और इसमें किन-किन लोगों की भूमिका रही.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दीप सिन्हा अंबिकापुर से देशभर में क्रिकेट सट्टे का अवैध कारोबार संचालित करता था. प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि उसने करोड़ों रुपये की कथित बेनामी संपत्ति खड़ी की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बेनामी संपत्तियों को अटैच करने की प्रक्रिया भी शुरू कर सकती है.
क्या है मामला?
गौरतलब है कि चार दिन पहले पुलिस ने दीप सिन्हा को पुणे एयरपोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया था. सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में सामने आए नए तथ्यों के आधार पर पुलिस उसे एक बार फिर रिमांड पर लेने के लिए अदालत में आवेदन कर सकती है. फिलहाल पूरे मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है.
