पूर्व मंत्री लखमा के विवादित बोल पर सियासत तेज, विधायक शुक्ला ने कहा “कांग्रेस के अनपढ़ और गंवार नेताओं की श्रेणी में आते हैं लखमा”

Featured Latest खरा-खोटी छत्तीसगढ़

बिलासपुर। कवासी लखमा अपने विवादित बयानो को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। 29 अप्रैल को सकरी में राहुल गांधी का सभा आयोजित हुई। यहां कांग्रेस के बड़े-बड़े पदाधिकारी नेता पहुंचे इसी बीच बिलासपुर में पूर्व मंत्री और बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने एक और विवादित बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के बताए रास्तों पर चलती है। वहीं, भाजपा नाथूराम गोडसे के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है। सकरी में राहुल गांधी की सभा से पहले कवासी लखमा ने ये बात कही थी। कवासी बोले- बीजेपी गोडसे के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है। पीएम के बारे में भी आपत्‍त‍िजनक टिप्‍पणी की।

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा अनपढ़-गंवार

लखमा के इस बयान पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कवासी लखमा कांग्रेस के अनपढ़ और गंवार नेताओं की श्रेणी में आते हैं। कांग्रेस महात्मा गांधी नहीं, बल्कि सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी की चरण वंदना करने वाली पार्टी है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *